B.Ed Course Kya Hai | B.Ed Exam Fees

B.Ed Course Kya Hai, B.Ed ki Full Form kya hai, B.Ed kaise kare, बीएड कैसे करें, BEd mein Admission kaise le, BEd ki Fees kitni hoti hai, बीएड के लिए योग्यता,

आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं | कि bed kya hai और BEd kitne saal ka course hai इन सभी बातों को जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | इसके साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे कि बीएड कोर्स कैसे करें ? बीएड के लिए योग्यता क्या है | और बीएड कितने साल का है तो आइए जानते हैं। 

B.Ed Course Kya Hai ?

शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने के लिए भारत में एक विशेष डिग्री हासिल करनी होती है जिसे बी.एड. कहते हैं। आप सरकारी स्कूल में टीचर बनना चहाते हैं तो आपके पास बी.एड. की डिग्री होना जरूरी है । और अब सरकार ने घोषणा की है | कि साल तक चाहे सरकारी टीचर हो या निजी सबके पास बी एड की डिग्री होना जरूरी है।

बीएड 2 वर्ष का स्नातक कोर्स है। बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा। अगर आप बी.एड कर लेते हैं तो आप शिक्षण कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं । अगर आपने बी.एड नहीं किया है तो आप एक शिक्षक के रूप में काम नहीं कर सकते हैं।

बीएड के लिए योग्यता(B.Ed Exam Eligibility)

बी.एड  में प्रवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता जो होना चाहिए वो यह है | कि आपका ग्रेजुएशन पुरी हो  किसी भी सब्जेक्ट से चाहें आप बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ साइंस (BSc) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) व अन्य सब्जेक्ट से  50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो 

कुछ कॉलेज में ये परसेंटेज 55% भी हो सकती है | ये सब कॉलेज पर निर्भर करता है | तभी जाकर आप बी एड कोर्स (B Ed Course) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बीएड की फीस कितनी है(B.Ed Exam Fees)

बीएड की पढ़ाई किसी कॉलेज में होती है | इसके अलावा आप डिस्टेंस स्टडी भी कर सकते हैं |इसलिए  रेगुलर और डिस्टेंस स्टडी की फीस भी अलग अलग होती है। रेगुलर स्टडी की फीस 2 साल की लगभग ₹55000 से लेकर ₹75000 तक हो सकती है | और डिस्टेंस स्टडी की फीस 2 वर्ष के लिए किसी सरकारी कॉलेज से करने में ₹33000 तक हो सकती है।

B.Ed Full Form(बीएड का फुल फॉर्म)

बीएड एक प्रतिष्ठित डिग्री कोर्स है जो वास्तव में शिक्षा महत्व के मर्यादा का मान रखता है | एवं इसका फुल फॉर्म शिक्षा के महत्व का प्रदर्शन करता है | B.ed का अंग्रेजी फुल फॉर्म “बैचलर आफ एजुकेशन” (Bachelor of Education) तथा हिंदी फुल फॉर्म “शिक्षा शास्त्र में स्नातक” होता है | अर्थात,

B. Ed का फुल फॉर्म हिंदी मेंबैचलर आफ एजुकेशन
B. Ed का फुल फॉर्म English मेंBachelor of Education

B.Ed Course Subjects

भौतिक विज्ञानराजनीति विज्ञानशारीरिक शिक्षा
रसायन विज्ञानभूगोलअर्थशास्त्र
जैविक विज्ञानहिन्दीविशेष शिक्षा
प्राकृतिक विज्ञान    गणितहोम साइंस
कंप्यूटर विज्ञानहियरिंग इम्पेरेड

B.Ed Course Exam Pattern

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो अलग-अलग भाग होते है | प्रथम प्रश्न पेपर और द्वितीय प्रश्न पेपर

  • प्रथम प्रश्न पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पत्र पूछे जाते है, यह 200 अंक के होते है | इसके अंतर्गत सब्जेक्ट- पार्ट ए (सामान्य ज्ञान), पार्ट बी (भाषा हिंदी या अंग्रेजी) का होता है |
  • द्वितीय प्रश्न में सब्जेक्ट- पार्ट ए (सामान्य योग्यता टेस्ट), पार्ट बी (आर्ट/ साइंस/ कॉमर्स/ एग्रीकल्चर) को हल करना होता है | द्वितीय प्रश्न में आपको अपनी स्ट्रीम के अनुसार प्रश्नों को हल करना होता है |

B.Ed Course Syllabus

जर्नल नॉलेज पाठ्यक्रम

  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीतिक विज्ञान
  • समान्य विज्ञान
  • करंट अफेयर्स
  • पंचवर्षीय योजनाएं

हिंदी भाषा पाठ्यक्रम

  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस/ छंद /अलंकार
  • संधि/ समास
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची/ विपरीतार्थक शब्द
  • गद्यांश
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • रिक्त स्थान की पूर्ति

अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम

  • Reading Comprehension
  • Idioms & Phrases
  • Fill in the Blanks
  • One word Substitution
  • Error Correction
  • Spelling Error
  • Antonyms/Synonyms.

जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट पाठ्यक्रम

  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • नंबर /सिंबल सीरीज
  • पजल /टेबुलेशन
  • नंबर सिस्टम
  • लॉजिकल डिडक्शन
  • एचसीएफ एंड एलसीएम
  • अर्थमैटिक प्रॉब्लम
  • सिंपलीफिकेशन
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • वेन डायग्राम
  • नॉनवर्बल सीरीज

FAQ About B.Ed Course

Que.1-B.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans- बी. एड का फुल फॉर्म होता है Bachelor Of Education। यह कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसको करने के बाद आप शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते है।

Que.2- B.Ed करने के लिए क्या योग्यता अनिवार्य है?
Ans-
बी.एड का कोर्स करने के लिए भी ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंको के साथ में उत्तीर्ण होना जरूरी हैं। अगर आपने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया है तो आप 2 वर्ष के बी.एड कोर्स को कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *