BSF Head Constable Recruitment 2022 – 1635 पदों पर निकली है भर्ती अभी ऑनलाइन आवेदन करे

BSF Head Constable Recruitment 2022 : बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनस्ट्रीयल RO और RM के पदों के लिए नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती 1635 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करवाने के लिए आधिकारिक सुचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती की पात्रता शर्तो को पूरा कर रहे उम्मीदवार 20 अगस्त से 19 सितम्बर 2022 तक BSF Head Constable Vacancy 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।BSF Head Constable Vacancy 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

BSF Head Constable Recruitment 2022

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के द्वारा हेड कांस्टेबल के 1635 पदों के लिए भर्ती निकली गयी है इसके लिए आवेदन करने के लिए वह उमीदवार आवेदन कर सकता है जो नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती की पात्रता शर्तो को पूरा करता है। । योग्य व् इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के नोटिफिकेशन की सम्पूर्ण जानकरी देख के इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस अन्य जानकारी नीचे विस्तार से दे दी गयी है। इस पोस्ट को सम्पूर्ण जानकरी नीचे पोस्ट में दे दी गयी है। इस नोटिफिकेशन से जुड़ा कोई भी अपडेट आपको इस पोस्ट में देखने को मिल जायेगा।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती से समन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया

Organization NameBoarder security Force (BSF)
Post NameHead Constable (HC)- Ministerial, RO, RM
Job LocationAll India
Total Post1635
Application Form 20 August To 19 September 2022
Article CategoryRecruitment
Official Websiterectt.bsf.gov.in

BSF Head Constable Bharti 2022 Age Limit

  • BSF Head Constable भर्ती की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष रखी गयी है।
  • जिसमे अनुसचित जाति, जनजाति को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • और इस भर्ती में आवदेनकरता की आयु की गणना 19 सितम्बर 2022 के अनुसार की जाएगी।

BSF Head Constable Bharti 2022 Application Fess

  • Gen/ OBC/ EWS₹ 100/-
  • SC/ST/ ESM/ BSF Employee₹ 0/-
  • Payment ModeOnline

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

BSF Head Constable भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग राखी गयी है जो की निम्नानुसार है –

Post NameVacancyQualification
ASI (Steno)11 (ST-11)12th Pass + Steno
HC (Min)312 (UR-154, SC-38, ST-14, EWS-41, OBC-65)12th Pass + Typing
HC (RO)982 (UR-321, EWS-420, SC-131, ST-110)10th + ITI or
12th with PCM (60% Marks)
HC (RM)330 (UR-43, EWS-61, OBC-100, SC-77, ST-49) 10th + ITI or
12th with PCM (60% Marks)

BSF Head Constable Bharti 2022 Selection Process

BSF Head Constable भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • Written Exam
  • Physical Efficiency and Measurement Test (PE&MT)
  • Skill Test (Typing, Steno, etc.)
  • Document Verification
  • Medical Examination

यहाँ देखे आप कैसे बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ?.

  1. आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम BSF Head Constable की आधिकारिक वेबसाइट (rectt.bsf.gov.in)पर जाएं.
  2. यहां आपको के सेक्शन Current Recruitment Openings पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको BSF Head Constable के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आपके सामने एक आवेदन पत्र आएगा इस में पूछे जाने वाली जानकारी भरे.
  5. इसके साथ ही आपको मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  6. इसके पश्चात अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  7. अंत में सबमिट क्लिक करें यदि आप चाहें तो अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के आवेदन करने के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

Apply OnlineAvailable Soon
Download NotificationDownload Advertisement Pdf
Official Websiterectt.bsf.gov.in

बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती भर्ती से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
Ans.
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 August To 19 September 2022 तक भरे जाएंगे।

Q. बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans
.बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *