BSTC Kya Hai ? | BSTC Full Form

BSTC Kaise Kare ?, BSTC Kya Hai ? बीएसटीसी क्या है , बीएसटीसी की फुल फॉर्म (BSTC full form), Qualification for BSTC in Hindi ,बीएसटीसी परीक्षा पैटर्न

बीएसटीसी क्या है और कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको BSTC के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।

BSTC Kya Hai ?

बीएसटीसी क्या है – BSTC यानी राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स राजस्थान राज्य में बहुत लोकप्रिय कोर्स है। इस कोर्स को आप 2 साल में पूरा सकते है जो की क्लास 12 वी को पास करने के बाद किया जाता है। अगर आपने सरकारी टीचर बनने का सपना सजाया हुआ है तो आपने BSTC के बारे में जरूर सुना होगा। जो विद्यार्थी राजस्थान में शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें बीएसटीसी के बारे में सही और पूरी नॉलेज होनी चाहिए। हम आपको बता दे की BSTC का कोर्स आप अपनी पसंदीदा सब्जेक्ट में कर सकते है। 

इसके बाद आपको अपना करियर बनाने के कई ऑप्शन मिलते हैं। मगर, किसी भी क्षेत्र में या किसी भी काम में करियर चुनने से पहले आपको उस फील्ड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तभी आप अपने लेवल के क्षेत्र में सक्सेस हो सकते हैं। इस पोस्ट में आपको BSTC के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

www.predeled.com BSTC full form

BSTC full form in hindi – बेसिक स्कूल शिक्षण प्रमाण पत्र

Name of The BoardPreliminary Education Department, Bikaner
Exam NameRajasthan Basic School Teaching Courses
(BSTC)
BSTC Full FormBasic School Teaching Certificate
Exam TypeEntrance Exam
CategoryBSTC
Official Websitewww.predeled.com

BSTC Kaise Kare ?

How to Do BSTC Course in Hindi – बीएसटीसी कोर्स करने के लिए आपको BSTC entrance exam या बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा हर साल आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप बीएसटीसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

BSTC entrance exam का आयोजन प्रत्येक वर्ष फरवरी या मार्च के महीने में होता है। 12वीं के एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स के पास बीएसटीसी के प्रेवश परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफ़ी समय होता है। कोई भी विद्यार्थी इस पेपर की अच्छे से तैयारी करके first counseling लिस्ट में नाम लाकर बीएसटीसी में दाखिला ले सकता है।

Qualification for BSTC in Hindi

  • बीएसटीसी का उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
  • साथ ही, अभ्यर्थी भारतीय नागरिक और राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • इसके अलावा, बीएसटीसी का जनरल कैंडिडेट 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • SC/ST वर्ग का उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • बीएसटीसी अभ्यार्थी की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। (OBC और SC/ST वर्ग के students को उम्र में कुछ छुट दी जाती है।)
  • अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी BSTC exam के लिए आवेदन कर सकतें है।
  • इसके अलावा, counseling के दौरान उम्मीदवार को 12वीं कीmark sheet जमा करनी होगी।

BSTC Exam Pattern in Hindi

  • Mental Ability – 150 Marks
  • General Awareness of Rajasthan – 150 Marks
  • Teaching Aptitude – 150 Marks
  • Language Ability
  • English: 60 Marks
  • Sanskrit or Hindi: 90 Marks

How to fill BSTC Form in Hindi(बीएसटीसी का फॉर्म कैसे भरे )

बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

: बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप, बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
: वेबसाइट पर जाने के बाद BSTC online application पर क्लिक करें।
: बीएसटीसी ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने registration form ओपन होगा।
: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मेल आईडी, पासवर्ड आदि भरें, और रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
: आवेदन फीस जमा करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा। जिसमें आपको सभी जानकारी भरनी होगी।
: साथ ही, आपको अपने पासपोर्ट फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे। (आपके फोटो का साइज 100 kb और सिग्नेचर का साइज 50 केबी होना चाहिए।)
: जब आपको लगे कि, आपने सभी जानकारी सही से भरी है तो सबमिट पर क्लिक कर दें। (इस तरह आप BSTC form भर सकते हैं।

FAQ About BSTC Exam 2021

Que.1-बीएसटीसी कैसे करे ?
Ans-बीएसटीसी करने के लिए आपको पहले बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।

Que. 2-बीएसटीसी का कोर्स कितने साल का होता है ?
Ans-यह दो साल का कोर्स होता है।

Que.1- BSTC Kya Hai ?
Ans- BSTC यानी राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स राजस्थान राज्य में बहुत लोकप्रिय कोर्स है। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *