Kalibai Scooty Yojana 2023 List And PDF

Kalibai Scooty Yojana 2023 List And PDF कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Kalibai Scooty Yojana 2023:– राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य की बालिकाओं के लिए, स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आयोजन करवाने जाने रहे हे, यदि आप इसमें अप्लाई करना चाहते हे, तो निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट के जरीरे डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हे। सरकार की इस मुफ़्त स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी छात्राओं जिन्होने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, वे सभी छात्राए इस योजना का लाभ उठा सकती हे। 12th पास करने के बाद अब वो कॉलेज में जाने की तैयारी कर रही हे। इसके आलावा हमने इस योजना की सारी जानकारी निचे उपलब्ध करवा दी हे, इसके आलावा अप्लाई करने की सारी जानकारी निचे उपलब्ध करवा दी हे। राज्य सरकार इस rajasthan Kalibai Scooty Yojana 2023-24 के माध्यम से प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा बालिकाओं को लाभान्वित करती है।

Kalibai Scooty Yojana 2023 List And PDF

Kalibai Scooty Yojana 2023

राजस्थान सरकार द्वारा 10,000 Free स्कूटी बाटी जाएगी, आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हे । इस योजना के अंतर्गततहत चयन प्रक्रिया छात्राओं की मेरिट के आधार पर स्कूटी बाटी जाएगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हे, तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हे। जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रोंऔ को 40 हजार रुपए मिलेंगे, इसके अलावा जो लड़की यदि स्कूटी लेना चाहती हे, तो वह पैसे ले सकते हे। यह छत्रवती सिर्फ उन्ही लड़कियों को मिलेगी, जो 12th क्लास में अच्छे नंबर प्राप्त करेगी, उन्हें ही इस योजना का लाभ हो पायेगी।

राजस्थान मुफ़्त स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा विज्ञान, कला, वाणिज्य विषय में अलग-अलग प्रतिशत के आधार स्कूटी का वितरण कीया जाएगा। कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2023-24 के अंतर्गत निजी एवं सरकारी स्कूलों मे पढ़ते हो, उन सभी तो स्कूटी दी जाएगी, बस उनके 12th क्लास मे अच्छे नंबर से पास होंने चाहिए । आवेदक योजना का लाभ लेने केलिए आवेदन फॉर्म को अंतिम तिथि से पहले भरकर जमा कर दें, यदि आप एसा नहीं का हे, तो इस योजना के लाभ से वंचित रह जायेगे।

Kalibai Scooty Yojana 2023 Overview

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
किसके द्वारा लॉन्चराज्य सरकार
राज्य का नामराजस्थान
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
उद्देश्यमुफ़्त स्कूटी प्रदान करना
आवेदन मोडऑनलाइन
Last Date31 जुलाई 2023
आधिकारिक वेबसाईटsso.rajasthan.gov.In

कालीबाई स्कूटी योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ SC/ST/OBC/ एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी से संबंधित छात्राओं को मिलेगा जो राजस्थान के मूल निवासी हैं।
  • आवेदक के माता-पिता, पति की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • कोई भी विधवा, विवाहित, अविवाहित छात्राएं योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • चल रही शिक्षा के बीच कोई गेप होने पर वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी।
  • स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, कॉलेजों, विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करना आवश्यक है।
  • छात्रा के माता-पिता को सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
  • आवेदक छात्रा के माता पिता टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।
  • योजना लाभ लेने के लिए राजस्थान बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 65% अंक एवं CBSE बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।

Kalibai Scooty Yojana 2023 Doucements List

आवेदक यह ध्यान रखे की पंजीकरण फॉर्म भरने से पहले उनके पास कुछ महत्व पूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जिनकी सूची निम्नलिखित है:-

  • लाभार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • शपथ पत्र जिसमें लाभार्थी किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहा है।
  • आवेदक के पास पिछली परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र है
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसी भी कॉलेज, विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए शुल्क भुगतान का रशीद।

Rajasthan Kalibai Scooty Yojana Benefits

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत फ्री मैं स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी जो छात्रा 12 कक्षा अच्छे अंक से प्राप्त करने के बाद कॉलेज मैं प्रवेश लेती है।
  • इस योजना के अंतगत कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा रिजल्ट के ज़रिये चुने गए 10,000 छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • सरकार की इस Kalibai Scooty Yojana 2023 के माध्यम से छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं आगे पढ़ने के लिए स्कूटी के स्थान पर 40000 हजार रुपये ले सकती हे।
  • योजना के तहत स्कूटी के साथ शादी तक परिवहन व्यय, 1 साल के लिए सामान्य बीमा, 5 वर्ष के लिए तृतीय पक्षकार बीमा, 2 लीटर पेट्रोल और एक हेलमेट प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष इस मुफ़्त स्कूटी वितरण योजना के तहत 10000 छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

How To Apply Kalibai Scooty Yojana 2023

  • सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाना है और अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन कर लेना है।
  • यदि आपके पास आइडी नहीं हे, तो सबसे पहले अपनी एक आइडी बनाए।
  • इसके बाद विद्यार्थी को अपनी एसएसओ आईडी प्रोफाइल को अपडेट कर लेना है। यानी विद्यार्थी का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, जन आधार आईडी, आधार नंबर आदि सूचनाएं अपडेट कर लेनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को वापस से अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करनी है।
  • इसके बाद आपको सिटीजन ऐप में स्कॉलरशिप आइकन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद स्टूडेंट ऑप्शन का चयन करके ओके पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जन आधार कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे। इसमें आवेदन करने वाले विद्यार्थी का नाम सेलेक्ट करके ओके पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपनी आधार संख्या डालेंगे और ओटीपी से वेरीफाई करेंगे।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है।
  • इसके बाद मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे और सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप वापस स्कॉलरशिप ऑप्शन में न्यू एप्लीकेशन ऑप्शन पर जाएंगे।
  • इसके बाद ओटीपी से वेरीफाई करेंगे।
  • इसके बाद काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का चयन करेंगे।
  • अब पूछी गई सारी जानकारी सही- सही भर दे, और अपनी मार्जशीट अपलोड कर दे ।
  • आपने कॉलेज का फोरम भरते व्यक्त जो पेमेंट रसीद थी, उसे अपलोड कर दे।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Kalibai Scooty Yojana 2023 List

राज्य के जिन लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था, उन सभी के लिए सरकार ने चयनित लाभार्थियों की सूची जारी कर दी गई हे , यदि आपने अभी तक अपना नाम नहीं देखा हे, तो नीचे दी गई लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हे, इसके अलावा हमने नीचे अपना नाम देखने के लिए स्टेप बाइ स्टेप सारी जानकारी बता दी गई, आप उसे देखकर नाम डायरेक्ट चेक कर सकते हे ।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर जाएं
  • अब होम पेज पर मोजूद “Final List Of Kalibai Scooty And Incentive Distribution Scheme” लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी
  • इस लिस्ट मैं आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना जिलेवार स्कूटी वितरण संख्या

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20  328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328

Kalibai Scooty Scheme FAQs

What is the last date of Kali Bai Scooty Yojana 2023?

Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana 2023 Merit List काली …
Kali Bai Scooty Yojana 2023 Last Date: राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई, अब छात्राएं स्कूटी योजना के लिए 31 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकती है.

Who is eligible for Kalibai Scooty Yojana 2023?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *