Nirmal Choudhary Ki Jeet Ka Raaz, Nirmal choudhary interview, Nirmal Chaudhary Win RU Election, निर्मल चौधरी की जीत का राज़, अध्यक्ष बनने के बाद किस पार्टी का दामन थामेंगे निर्मल चौधरी, क्या निर्मल चौधरी के राजनीतिक गुरु है पायलट?, Nirmal choudhary Rajasthan University Jaipur
निर्मल चौधरी की जीत का राज़ (Nirmal Choudhary Ki Jeet Ka Raaz)
RU Nirmal Choudhary राजस्थान यूनिवर्सिटी के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित हो गए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने बाजी बारी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के परिणामों ने सबको चौंका दिया। निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल के सामने एबीवीपी, एनएसयूआई के अलावा एक राज्य मंत्री की बेटी भी उम्मीदवार थे। नागैर के छोटे से गांव धामणिया के निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद तक पहुंच गए हैं। निर्मल की रात-दिन की मेहनत और उसके जुझारूपन ने ही उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया।
राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय में लगातार 5वीं बार निर्दलीय की जीत हुई। जिसमें निर्मल चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने। बता दें कि निर्मल चौधरी के अलावा अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार कतार में थे। जिसमें से 4 में सीधी टक्कर थी। इनमें से निर्मल के अलावा दूसरी एनएसयूआई से रितु अदालत तीसरी एबीवीपी से नरेंद्र यादव और चौथी निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल रही। छात्रसंघ चुनाव में इस बार शुरू से जातिवाद हावी रहा है। एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्मल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। निर्मल ने सर्वसमाज को साथ लेकर चले। उनके सर्वसमाज अभियान और सोशल मीडिया पर पकड़ ने ही उन्हें अंत में विजय दिलाई।
निर्मल चौधरी का आदर्श
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने जीत का परचम लहराया है। जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि वे अपना आदर्श सचिन पायलट को मानते हैं। पायलट और मुकेश भाकर ने जो संघर्ष किया, उसका फल उन्हें नहीं मिला। लेकिन उनके सपोर्ट से ही उन्हें जीत मिली है। उन्होंने इस जीत के लिए सभी छात्रों को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के दौरान पुराना ट्रेंड बरकरार है। इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया है। छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने जीत दर्ज की है। निर्मल चौधरी ने NSUI से बागी उम्मीदवार मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1 हजार 465 वोट से हराया। निर्मल चौधरी को कुल 4 हजार 043 वोट और निहारिका को 2 हजार 578 वोट मिले हैं।
Nirmal Choudhary Details
पूरा नाम (Name) | निर्मल चौधरी |
जन्म तिथि (Birth Date) | 2 जुलाई 1998 |
उम्र (Age) | 24 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | मेरता, नागौर, राजस्थान |
पिता का नाम (Father Name) | दयालराम चौधरी |
माता का नाम (Mother Name) | रूपा देवी |
पेशा (Profession) | छात्र नेता |
राजनितिक दल (Political Party) | निर्दलीय |
विद्यालय / स्कूल (School) | शेखावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल |
महाविद्यालय / कॉलेज (College) | राजस्थान यूनिवर्सिटी |
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) | दर्शनशास्त्र में परास्नातक (Masters in Philosophy) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
जाती (caste) | जाट |
गोत्र (Gotra) | चौधरी |
भाई का नाम | नीर चौधरी |
बहन का नाम | बरखा चौधरी |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
वैवाहिक स्थिति (Maritial Status) | अविवाहित |
कुल संपत्ति (Net Worth) | (NA) |
निर्मल चौधरी का जन्म एवं परिवार(Birth and Family)
निर्मल चौधरी का जन्म 2 जुलाई 1998 को राजस्थान के नागौर के मेरता नामक गांव में हुआ था। उनका जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम दयालराम चौधरी है और वह पेशे से एक सरकारी स्कूल में अध्यापक है। उनकी माताजी का नाम रूपा देवी है और वह एक गृहिणी है। गृहणी होने के साथ उनकी माताजी खेतीबाड़ी का काम भी देखती हैं। निर्मल भी अपने खाली समय में खेत के काम करने में अपनी माताजी की मदद करते है। निर्मल चौधरी का 1 भाई और 1 बहन है। उनके भाई का नाम नीर चौधरी है और उनकी बहन का नाम सारा चौधरी है।
Social Media Accounts
OfficialNirmalChoudhary | |
Instagram Account | nirmalchoudharyrusu |
@nirmlchoudhary | |
Contact Number | 9782557575 (Source FB) |
FAQ About Nirmal Choudhary
Q. 1-निर्मल चौधरी के गाँव(Village) का नाम क्या है ?
Ans. निर्मल चौधरी के गाँव का नाम मेरता है जो की राजस्थान के नागौर जिले में पड़ता है।
Q. 2- निर्मल चौधरी की उम्र कितनी है ?
Ans. निर्मल चौधरी की उम्र(Age) 24 वर्ष है।
आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट की और पोस्ट देखने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट Viralstudy.in पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट से जुडी कोई समस्या या कोई सवाल आप comment box में लिख सकते हैं Team द्वारा आपको संतुष्ट जवाब दे दिया जाये