PTET Kya Hai ?

PTET Kya Hai, PTET फुल फॉर्म, PTET Kaise Kare, PTET के लिए योग्यता,PTET के लिए उम्र सीमा क्या होती है,PTET कैसे करे, पीटीईटी फॉर्म कैसे भरें,PTET Syllabus, PTET Exam Pattern, PTET Selection Process

आज हम आपको राजस्थान Ptet क्या है और PTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें, के बारे में बताने जा रहे हैं। प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) हर साल B. Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) / BSc (विज्ञान स्नातक) में योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।

PTET Kya Hai ?

PTET Kya Hai -पीटीईटी एक परीक्षा का नाम हैं, जो राजस्थान में आयोजित की जाती हैं, इसका उपयोग बी.एड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के लिए किया जाता हैं। आपका कोई शिक्षक बनाने का सपना हैं| आपको पहले पीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, उसके बाद आपको सरकारी विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा, फिर आप अपना अध्यापक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

पीटीईटी फुल फॉर्म (PTET Full Form )

पीटीईटी का फुल फॉर्म हिंदी में “प्री-टीचिंग एंट्रेंस टेस्ट” होता हैं| 
ptet ka full form in english में “Pre-Teaching Entrance Test” हैं।

पीटीईटी के लिए योग्यता

आपने 12th पास कर ली है तब आप पीटीईटी के लिए योग्य है और PTET को कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने BA कर ली है तब भी आप पीटीईटी को कर सकते हैं B.Ed करने के लिए। PTET के लिए 12वीं क्लास में आपके 50% से अधिक अंक होने चाहिए अगर आप जनरल कैटेगरी से आते हैं। अगर आप sc-st से आते हैं, तब आपके 45% से अधिक अंक होने अनिवार्य हैं।

PTET में राजस्थान GK, मानसिक योग्यता, इंग्लिश और हिंदी व्याकरण से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं। PTET का पेपर सारे विषयों का मिक्सिंग पेपर होता है | जिसमें आपको अच्छे अंक लाने होते हैं, तभी आप PTET के लिए क्वालीफाई हो पाते है। PTET का पेपर करने के लिए आपको लगभग ढाई से 3 घंटे का समय दिया जाता ह

PTET पाठ्यक्रम क्या हैं (PTET Syllabus)

  • मेंटल एबिलिटी – इसमें उम्मीदवारों से मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। मेंटल एबिलिटी में रिजनिंग, कल्पना, निर्णय और निर्णय करना, रचनात्मक सोच, सामान्यकरण, आरेखण से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
  • टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। सामाजिक परिपक्वता (सोशल मैच्योरिटी), नेतृत्व (लिडरशिप), व्यावसायिक प्रतिबद्धता (प्रोफेशनल कमिटमेंट), पारस्परिक संबंध (इंटर पर्सनल), संचार (कोमायूनिकेशन), जागरूकता (अवेयरनेस) आदि से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सामान्य जागरूकता – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), (भारतीय हिस्ट्री एंड कल्चर, भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन, महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान), पर्यावरण जागरूकता, राजस्थान से जुड़ा सामान्य ज्ञान आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लेंगुएज प्रोफेशियंसी – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। शब्दावली, कार्यात्मक व्याकरण, वाक्य संरचनाएं, समझ आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

पीटीईटी परीक्षा पैटर्न (PTET Exam Pattern)

पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे।

  • मेन्टल एबिलिटी (Mental Ability)
  • टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट (Teaching Attitude & Aptitude Test)
  • जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
  • लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (हिंदी अथवा अंग्रेजी) {Language Proficiency (Hindi or English)}

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न मल्टीपल च्वाइस और ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। जो लोग पीटीईटी परीक्षा को क्लियर करते हैं | उन्हें काउंसलिंग सत्र के लिए पंजीकरण करना होता है। जिसमें उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज में भरना होगा | योग्यता और उपलब्धता के आधार पर काउंसलिंग सत्र के माध्यम से सीटें आवंटित की जाएंगी।

PTET Selection Process 

पीटीईटी -2021 (PTET) राजस्थान प्री टीचर ट्रेनिंग एजुकेशन  टेस्ट के एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के आधार पर  राजस्थान के  सरकारी और प्राइवेट  कॉलेज में टीचर बनने के लिए 2 वर्षीय प्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स में  प्रवेश मिलता है।

FAQ About PTET Exam

Que.1- PTET फुल फॉर्म ?
Ans.- Pre-Teaching Entrance Test

Que.2- PTET के लिए उम्र सीमा क्या होती है ?
Ans.-
पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *