राजस्थान में ताजा समाचरो से निकल के आ रहा है की मुक्यमंत्री अशोक घलो गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है सुचना और इन 19 नए जिलों की लिस्ट आपको हमने इस पेज में उपलब्ध करा दी है।
राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा कर दी है जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है
19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा कर दी है जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
नए जिले- बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा
नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर
गहलोत की नई घोषणाएं
- जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर का महाकाल उज्जैन की तर्ज पर विकास, सौ करोड़ रूपए खर्च होंगे
- पुष्कर विकास प्राधिकरण की घोषणा,
- प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में पैनोरमा निर्माण होगा, 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- देवस्थान के मंदिरों में पुजारियों का वेतन अब पांच हजार रूपए
- 500 प्राथमिक स्कूल अब उच्च प्राथमिक और 500 उच्च प्राथमिक स्कूल बनेंगे माध्यमिक स्कूल
- कामर्स और राजस्थान कॉलेज में पचास पचास करोड़ के निर्माण कार्य
- कई नए राजकीय कॉलेजों की घोषणा, नावां में विधि कॉलेज
- संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक का पद , चूरू में स्पोर्टस स्कूल
- 75 करोड़ की लागत से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पार्किग निर्माण
- महिलाओं के लिए बाजारों में पांच सौ सुलभ शौचालय
- ढाई सौ की आबादी वाले गांवों पर डामर सडक
- स्टेट टोल पर फास्ट ट्रेक
- जयपुर में हैरिटेज इलाके में सीवरेज की नई लाइन, 200 करोड़ खर्च होंगे
- हर विधानसभा में 40 हैंडपंप और 10 टयूबवैल की घोषणा