Rajasthan PTET B.Ed Counselling 2022 : जानिये कब से शुरू होंगी राजस्थान पीटीईटी बीएड की 4 साल की काउंसलिंग और कितनी होगी इस बार इसके लिए फीस

Rajasthan PTET B.Ed Counselling 2022, राजस्थान पीटीईटी बीएड की 4 साल की काउंसलिंग, Rajasthan PTET B.Ed Counselling Date 2022.

Rajasthan PTET B.Ed Counselling 2022

विभाग द्वारा राजस्थान एग्जाम की बीए बीएड और बीएससी बीएड के लिए काउंसलिंग डेट जारी कर दी गयी है।

जिन भी परीक्षार्थियों ने राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम दिया है वह अपनी काउंसलिंग करवा सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर बीएड काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग फीस 5000 रुपए रखी गयी है। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 7 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक रखी गई है। अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग फीस जमा कराने के बाद अपने पसंद की कॉलेज चॉइस कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी के लिए कॉलेज चॉइस भरने की तिथि 7 अगस्त से 18 अगस्त 2022 तक रखी गई है। इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेजों का अलॉटमेंट 22 अगस्त 2022 को कर दिया जाएगा।

यानी अभ्यर्थी को कोन सी कॉलेज मिली है इसका रिजल्ट 22 अगस्त 2022 को जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर बीएड काउंसलिंग डेट कार्यक्रम 2022 नीचे दिया गया है।

Rajasthan PTET B.Ed Counselling Date 2022

अभ्यर्थियों को कौन सी कॉलेज अलॉटमेंट हुई है, इसका रिजल्ट 22 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी को शेष शुल्क 22000 रुपए का भुगतान 23 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक करना होगा। अभ्यर्थी को संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग 24 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक करनी है। पानी अभ्यर्थी को जो कॉलेज अलॉटमेंट हुई है उसमें अभ्यर्थी को 31 अगस्त 2022 तक रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी कारणवश कॉलेज पसंद नहीं आता है तो वह अपवर्ड मूवमेंट के लिए अप्लाई कर सकता है। अपवर्ड मूवमेंट के लिए अप्लाई 26 अगस्त से 2 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट वालों को कॉलेज अलॉटमेंट 6 सितंबर 2022 को कर दिया जाएगा। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट वाले कॉलेज में रिपोटिंग 7 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं।

Rajasthan PTET B.Ed Counselling Important Dates

Date of Commencement for Counselling Registration and Fee Submission07 Aug to 16 Aug 2022
College Choice Filling07 Aug to 18 Aug 2022
Allotment After First Counselling 22 Aug 2022
Admission Fee (22000) Allotment After First Counselling 23 Aug to 30 Aug 2022
Reporting in College After Counselling24 Aug to 31 Aug 2022
Apply for Upward Movement College Reporting26 Aug to 02 Sept 2022
College Allotment After Upward Movement06 Sept 2022
Reporting in College After Upward Movement07 Sept to 12 Sept 2022

यहाँ क्लीक करने पर पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होगी जिस से आप पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया जान सकते है – Click Here

Rajasthan PTET B.Ed Counselling Important Links

Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

राजस्थान पीटीईटी एग्जाम से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

Q. राजस्थान पीटीईटी बीएड के लिए काउंसलिंग कब से स्टार्ट होगी ?

Ans. राजस्थान पीटीईटी बीएड के लिए काउंसलिंग 07 अगस्त से शुरू होंगी।

Q. राजस्थान पीटीईटी बीएड के लिए अभ्यर्थी को कोन सी कॉलेज मिली है इसका रिजल्ट कब आएगा ?

Ans. अभ्यर्थी को कोन सी कॉलेज मिली है इसका रिजल्ट 22 अगस्त 2022 को जारी कर दिया जाएगा।

Q. राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर बीएड काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग फीस कितनी रखी गयी है ?

Ans. राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर बीएड काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग फीस 5000 रुपए रखी गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *