REET Bharti 2022 Online Notification -Exam Date , Application Form , Eligibility, Pattern , Syllabus

REET Bharti 2022 Online Notification , REET Exam 2022 Exam Date , REET Exam 2022 Application Form, REET Exam 2022 Syllabus , @rajeduboard.rajasthan.gov.in Exam Pattern

Latest Update – बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान द्वारा राजस्थान में 46500 पदों के लिए REET भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। REET एग्जाम के बारे में सम्पूर्ण विवरण आपको निचे दे दिया गया है।

REET Bharti 2022

बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) के द्वारा रीट भर्ती 2022 के लिए 11 अप्रेल को पर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमे बताया गया है की रीट भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को किया जायेगा। यह भर्ती 46500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी , जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक किये जा सकते हैं। रीट भर्ती की एग्जाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप समय – समय पर ऑफिसियल साइट को विजिट करते रहे।

बोर्ड द्वारा REET एग्जाम एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो की दो अलग-अलग स्तरों, Level I और Level II यानी की प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए भर्ती करवाई जायेगी। परीक्षा के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता एवं आवेदन शुल्क की जानकारिया नीचे दे दी गयी है । विभाग दवरा जारी नोटिस को आप निचे दिए गए लिंक से पीडीऍफ़ में देख सकते है।

rajeduboard.rajasthan.gov.in REET Exam 2022

Exam Board Name Board of Secondary Education Rajasthan (BSER)
ExaminationRajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET 2022)
Exam Level Sate Level (Rajasthan)
Total No. of Post46500 Posts
Examination Date23 and 24 July 2022
Category REET Bharti 2022
Official Websitewww.reetbser21.com
www.rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Bharti 2022 Educational Qualifications

REET Level- I (Class 1 to 5)

  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।. OR
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है) उत्तीर्ण। OR
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.EL.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।. OR
  • सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना. OR
  • प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक और दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण।

REET Level – II (Class 6 To 8)

  1. प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक और 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण. OR
  2. ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड में कम से कम 50% अंक। बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। OR
  3. कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड. पारित, एनसीटीई के अनुसार
  4. (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) इस संबंध में समय-समय पर जारी विनियम। OR
  5. सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण।. OR
  6. कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4-वर्षीय B.A. / B.Sc.Ed. or B.A.Ed./ B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

REET Bharti 2022 Exam Pattern

REET Bharti 2022 Level 1 Exam Pattern – रीट की एग्जाम में पेपर 1 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है –

  • Total Time – 2.30 Hrs
  • Maximum Marks – 150
  • Type Of Question – Objective Type Question
  • Total Question – 150
SubjectNo. Of QuestionMarks
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030

REET Bharti 2022 Level 2 Exam Pattern – रीट की एग्जाम में पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है –

  • कुल समय : 2.30 घंटा
  • अधिकतम अंक : 150
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न : 150
SubjectNo. Of QuestionTotal Marks
बाल विकास और शिक्षण विधियां3030
भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)3030
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन6060
Total150150 Marks

REET Bharti 2022 Selection Process

रीट भर्ती में चयन के लिए उमीदवारो को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसमें उमीदवारो को न्यूनतम 60% अंक लाने अनिवार्य है। उसके बाद चयनित उमीदवारो के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाता है। उसके बाद उमीदवारो को अलग – अलग जगह पोस्टिंग दी जाती है ।

  1. Written Exam
  2. Documents Verification

REET Exam 2022 Syllabus

Leval 1st Syllabus

PartSubjectNumber of QuestionNumber
Part 1बाल विकास एवं शिक्षण विधिया3030
Part 2हिंदी ,संस्कृत,अंग्रेजी,सिंधी,उर्दू ,पंजाबी ,गुजराती3030
Part 3हिंदी ,संस्कृत,अंग्रेजी,सिंधी,उर्दू ,पंजाबी ,गुजराती3030
Part 4 गणित3030
Part 5  पर्यावरण अध्ययन3030
Totals150150

Leval 2nd Syllabus

PartSubjectNumber of QuestionNumber
Part 1बाल विकास एवं शिक्षण विधिया3030
Part 2हिंदी ,संस्कृत,अंग्रेजी,सिंधी,उर्दू ,पंजाबी ,गुजराती3030
Part 3हिंदी ,संस्कृत,अंग्रेजी,सिंधी,उर्दू ,पंजाबी ,गुजराती3030
Part 4गणित विज्ञानं के शिक्षक हेतु -गणित एवं विज्ञानं Part 4 या 5 में कोई 1 चुन सकते है 6060
Part 5सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु -सामाजिक अध्ययन Part 4 या 5 में 1 कोई चुन सकते है6060
Totals150150
Start REET Bharti 2022 form18 April 2022
Last Date Online Application form18 May 2022
REET NEW Syllabus 2022Download Here
Apply OnlineComing Soon
Official NotificationDownload Here
Official WebsiteClick Here

FAQ About REET Recruitment 2022

Q. REET Ki Exam Kab Hogi?
Ans. 23 and 24 July 2022

Q. REET Bharti 2022 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी?
Ans. रीट भर्ती 2022 फिलहाल 46500 पदों के लिए आयोजित की जाएगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *